Seoni News: सिवनी, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एवं पेंच टाइगर रिजर्व तथा सायरंस द्वारा पेंच मोगली लैंड हाफ मैराथन 2024 का शुभारंभ रविवार 22 सितंबर को खवासा गेट पेंच से किया।
जिसका फ्लैग ऑफ श्री रजनीश सिंह उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व, श्री नवजीवन पवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवनी, श्री केके सिंह सहायक संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड श्री रवि शंकर यूनिटी बैंक, श्रीमती अर्चना यूनिटी बैंक, श्री आलोक सक्सेना रीजनल मैनेजर मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम श्री राहुल शर्मा सायरंस,श्री असद खान मैनेजर एमपीटी किपलिंग होटल पेंच श्री अवनीश यादव परियोजना सहायक मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा किया गया।
पेंच नेशनल पार्क में पहली बार हो रहा मैराथन का आयोजन
मोगली और बघीरा का घर माने जाने वाले पेंच नेशनल पार्क में मानसून में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने हेतु किया गया जिसमे लगभग 700 प्रतिभागियों द्वारा इस आयोजन में भाग लिया।
हाफ मैराथन के लिए सोलहापुर, विशाखापत्तनम, मुंबई, दिल्ली, दुर्ग, जम्मू, नागपुर, रामटेक, जबलपुर, रायपुर, भोपाल, गोंदिया, ययात्मल, जबलपुर से प्रतिभागियों द्वारा तीन वर्गों में मोगली की चुनौती (21.1 किलोमीटर), दूसरी बघीरा का पानी छींटा ( 10 किमी) और तीसरा बालू की फन रन ( 5 किमी) में भाग लिया गया।
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अनुपम पहल पर देश-प्रदेश के धावकों को पेंच नेशनल पार्क के भीतर रोमांचक दौड़ में शामिल होने का अनुभव प्राप्त हुआ। जंगल के अंदर हरे-भरे रास्तों पर रोमांचक हाफ मैराथन दौड़ पर्यटकों व धावकों के लिए जीवन का अविस्मरणीय याद रही।