सिवनी, बरघाट,धारनाकला (एस. शुक्ला): बरघाट विकास खंड मे जल जीवन मिशन के तहत पर्याप्त पानी की आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिये विभिन्न ग्राम पंचायतो मे पानी टंकी का निर्माण अनवरत जारी है तथा योजना के पूर्ण होने के उपरांत हर ग्राम के प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल उनके घरो मे मिलता रहे.
इस उद्देश्य य को लेकर सरकार निरन्तर प्रयास भी कर रही है साथ ग्राम पचायतो मे पेयजल समस्या को लेकर जल जीवन मिशन पर कार्य भी हो रहा है किन्तु इस योजना के सही क्रियान्वयन के लिये प्रशासन को जमीनी हकीकत पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. यह भी पढ़ें:- सिवनी: कलेक्टर क्षितिज सिंघल पहुंचे केवलारी, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की
- Advertisement -
बीते दिन सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल द्वारा केवलारी पहुंचकर जल जीवन मिशन के क्रियान्वन की स्थिति की समीक्षा कर अनेको समस्याओं को हल किया गया था , क्या सिवनी कलेक्टर बरघाट विकासखंड पहुंचकर भी वहां उत्पन्न समस्याओं को सुलझाएंगे यह देखना बाकी है.
पाइप लाइन बिछाने मे अवैध अतिक्रमण बन रहे है रोड़ा
उल्लेखनीय है की धारनाकला मे जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण बडी तेजी से प्रारम्भ है तथा हर परिवार को शुद्ध पेयजल की सुविधा मुहैया हो इस द्रष्टि से बोरवेल भी हो चुका है.
- Advertisement -
वैसे तो धारनाकला मे नल जल योजना पूर्व से ही संचालित है किन्तु आबादी और जनसंख्या के आधार पर दूसरी पानी टंकी का निर्माण भी जारी है जिसमे पूरे ग्राम मे जल प्रदाय के लिये पाइप लाइन का बिछाई का कार्य भी होना है किन्तु इस पाइप लाइन की बिछाई के कार्य मे धारनाकला मे फैला अवैध अतिक्रमण सबसे बडा रोडा बनकर सामने खडा है.
चूकि अधिकांश लोगो ने मेन रोड से लगी 60 साठ फिट शासकीय जमीन को भी अपने व्यापार के लिये घेर कर रखा है तथा अवैधानिक कब्जा कर निर्माण तक कर रखा है तथा इन अवैध अतिक्रमण के कारण आवागमन मे अनेको बार बाधाओ से लोगो को गुजरना पडता है तथा धारनाकला के कुछ हिस्से मे वाहन खडे रखने की जगह भी नही बची है.
- Advertisement -
13KM के दायरे मे बिछना है पाइप लाइन
उल्लेखनीय है की धारनाकला मे जल जीवन मिशन और शुद्ध पेयजल प्रदाय के लिये तेरह किलो मीटर के दायरे मे विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य होना है जो अब तक प्रारम्भ भी नही हुआ है जबकि दिनो दिनो गर्मी का तापमान बढते जा रहा है जब इस सम्बन्ध मे पी एच ई विभाग से जानकारी ली गई तो बताया गया की एक दो दिन मे सर्वे का कार्य होना है.
किन्तु यह भी कहा गया की सिवनी बालाघाट रोड के निर्माण मे क्या स्थिति सामने आती है इस बात को भी ध्यान मे रखकर पाइप लाइन खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा ताकि पाइप लाइन बिछाने मे कोई परेशानी सामने न आये.
चुकि वैसे भी धारनाकला मे पी डब्ल्यू डी की जमीन भी अतिक्रमण के मकड़जाल मे फसी हुई है ऐसी स्थिति मे जल मिशन के तहत कार्य करने मे सम्बन्धित विभाग भी संशय की स्थिति मे है.
बरसात के पानी निकासी मे आती है बाधा
यहा यह भी उल्लेखनीय है की धारनाकला मे बरसात के पानी निकासी मे भी लोगो को परेशानीयो से जूझना पडता है और तेज बारिश मे लोगो के घरो मे तक बरसात का पानी भर जाता है चुकि सिवनी बालाघाट रोड से लगी पी डब्ल्यू डी की जमीन को घेरकर लोगो के द्वारा अपने घरो के सामने अवैधानिक तरीके से निर्माण कर लिया गया है
साथ ही सिवनी बालाघाट रोड के किनारे दुकानदारो का सामान तक सजाकर रखा जाता है जिससे अनेको दुर्घटना ये तक घटित हो चुकी है और लोगो की जान तक जा चुकी है इसके बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई अब तक यहा नही हुई है
यहा यह बताना भी लाजिमी है की जिले के संवेदनशील जिला कलेक्टर जल जीवन के तहत लगातार जिले का दौरा कर रहे है तथा शुद्ध पेयजल हर परिवार को निरन्तर मिलता रहे के तहत आवश्यकता नुसार जल के स्रोत बढाने पर जोर दे रहे है तथा गर्मी को देखते हुऐ शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी निर्माण एजेशियो तथा विभाग को दे रहे है ताकि ग्रीष्म ञतू के पूर्व सभी योजनाओ के कार्य पूर्ण हो सके चूकि धारनाकला मे बीते दिनो ही पेयजल समस्या को लेकर महिलाओ ने चक्काजाम भी किया था जो प्रशासन के सज्ञान मे भी भली भांति है.
अधूरा पड़ा नाली निर्माण का कार्य
धारनाकला के रहवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए सालों से परेशान हो रहे है। यहां पर करीब 6 माह पहले शुरू हुआ नाली निर्माण कार्य सड़कों पर पसरे अतिक्रमण की वजह से अधूरा पड़ा है। इसके चलते गंदा पानी सड़क पर से बहता तो है ही और बरसात के दिनों में यह पानी लोगों के घरो में तक प्रवेश कर जाता है। निर्माण कार्य नहीं होने के चलते रहवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है जल्द ही काम पूरे कराए जाए। ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।