सिवनी: कलेक्टर क्षितिज सिंघल पहुंचे केवलारी, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की 

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Seoni-Collector-in-keolari

सिवनी: सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल (Seoni Collector Kshitij Singhal) ने शनिवार 11 मार्च को केवलारी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के खण्डस्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की।

बैठक में जनपद अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एच एल घोरमारे, कार्यपालन यंत्री पीएचई, महाप्रबंधक जल निगम सहित सभी सम्बन्धित ग्रामों के सब इंजीनियर, सचिव एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

 बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने सर्वप्रथम जल निगम विभाग अंतर्गत संचालित समूह नल जल योजना के क्रियान्वयन की ग्रामवार समीक्षा की। उन्होंने संगम घाट योजना में चयनित 60 ग्रामों में पाइपलाइन डिस्ट्रीब्यूशन, इंटेकवेल एवं ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की जानकारी लेकर तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिये।

उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं मैदानी अमले से निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर चर्चा कर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने पाइपलाइन डिस्ट्रीब्यूशन में सड़कों की टूट-फूट की शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल मरम्मत करने के निर्देश सम्बन्धित एजेंसी एवं जल निगम के अधिकारियों को दिये। बैठक में  विभिन्न ग्रामों में हैंडपंप बंद होने की शिकायत में आने पर कलेक्टर श्री सिंघल ने ऐसे सभी ग्रामों में तत्काल हैंडपंप मरम्मत कार्यवाही करने के निर्देश पीएचई के अधिकारियों को दिये।

 बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने विकासखंड के 77 ग्रामों में ग्रामवार संचालित एवं प्रगतिरत एकल नल जल योजनाओं के सम्बंध में सम्बंधित उपयंत्रियों, सचिवों, पीएचई के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी से  जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम में उपलब्ध घरों के विरुद्ध नल कनेक्शन की स्थिति, पेयजल सप्लाई की स्थिति, स्रोत आदि के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर टूट-फुट, लीकेज, लो प्रेसर जैसी समस्याओं को निराकृत करने के निर्देश सम्बन्धित निर्माण एजेंसी को दिए।

उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया कि ऐसे ग्राम जहाँ सम्बन्धित निर्माण एजेंसी ने अब तक कार्य प्रारंभ किया हैं, उन्हें नोटिस जारी करते हुए एक निश्चित समय सीमा में कार्य न करने पर एजेंसी को टर्मिनेट करने के  निर्देश दिए।

उन्होंने ऐसे ग्राम जहां जल स्रोत की समस्या हैं वहां अतिरिक्त बोर या निर्मल नीर कुएं बनाने के निर्देश दिये, इसी तरह उन्होंने निर्माणाधीन योजनाओं में पानी की टंकियों के निर्माण के लिए ऊँचे स्थान का चिन्हांकन करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गए हैं।

कलेक्टर श्री सिंघल ने पीएचई एवं पंचायत विभाग के सभी उपस्थिति मैदानी अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता से किये जायें। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत सभी परियोजनाओं के स्रोत का अवलोकन कर उनकी क्षमताओं का आंकलन किया जाये, आवश्यकतानुसार स्रोत बढ़ाये जाये।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की मंशानुरूप ग्राम के प्रत्येक घर में नल से शुध्द पेयजल आपूर्ति की अबाध व्यवस्था की जाये। जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ हर संभव परिवार को दिया जाये।

उन्होंने उपस्थित निर्माण एजेंसी को नल का कनेक्शन  लीकेज, डाउनफाल जैसी समस्या का निदान करने के उपरांत ही सम्बंधित ग्राम पंचायत को योजना को हैंडओवर करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंघल ने टेंडर प्रक्रियाधीन लगभग 40 ग्रामों की आवश्यक कार्यवाही त्वरित रूप से पूर्ण करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिये।

बैठक में कलेक्टर सिंघल ने लाड़ली बहना योजना के संबंध में भी मैदानी अमले को जानकारी दी गईं। उन्होंने उपस्थित ग्राम सचिवों को ग्राम की 23 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं की समग्र ई-केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि महिला का व्यक्तिगत आधार लिंक बैंक खाता हो यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment