सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में आगामी 5 जनवरी 2023 से MPPSC की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग आंरभ हो रही है, जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिवनी में शुरू हो रही इस निःशुल्क MPPSC की कोचिंग में छात्र छात्राओं के लिए सीट सीमित है.
यदि आप भी इस निःशुल्क कोचिंग को ज्वाइन करना चाहते है तो आपको इसके लिए एडमिशन फॉर्म भरना होगा जो की बिलकुल निःशुल्क है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिवनी में शुरू हो रही इस निः शुल्क कोचिंग को विश्व हिंदू परिषद द्वारा शुरू किया जा रहा है जो कि तक्ष एकैडमी के साथ छात्र छात्राओं को कोचिंग देगी.
सिवनी जिले के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए M.P.P.S.C. (एमपीपीएससी) की निशुल्क कोचिंग क्लासेस (Free Coaching Classes) के लिए Admission Forms प्राप्त करने के लिए आप इन No’s 09300005761 (तरुण जैन), 08989850648 ( मोहित बाहेश्वर ) 09691597652 (शिल्पा कापसेकर) पर संपर्क कर सकते है ।
यह निःशुल्क MPPSC कोचिंग आपको श्री P.C.M. मालू कॉम्प्लेक्स, बड़े जैन मंदिर के पास, शुक्रवारी सिवनी में मिलेगी.
Recent Comments