सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक परंपरा बन गयी है चुनाव से पूर्व या चुनाव के समय में फिल्म अभिनताओं या अभिनेत्रियों को चुनाव प्रचार के लिए लाना. खैर यह तो पूरे देश में ही चलता है. फिलहाल तो सिवनी जिले में चल रहे विधायक कप का फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को होना है.
विधायक कप का फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को मिशन स्कूल ग्राउंड में होगा. यहाँ पर सिवनी विधायक द्वारा फाइनल मुकाबले के दिन फिल्म अभिनेता आफताब शिवदासानी और इनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नमन ओझा को मुख्यअतिथि के रूप में बुलाया गया है.
- Advertisement -
सिवनी विधायक कप से पहले उसी स्थान पर एसपीएल का आगाज किया गया था. जहाँ कुछ आसामाजिक तत्वों की वजह हुई एक अप्रिय घटना के बाद एसपीएल को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के द्वारा, विधायक कप प्रितियोगिता का एलान कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: सिवनी: रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का सिवनी आगमन
- Advertisement -
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म अभिनेता आफताब शिवदासानी जी एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री नमन ओझा जी के मुख्य आतिथ्य में सिवनी में आयोजित विधानसभा विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला 1 फरवरी को मिशन स्कूल ग्राउंड में प्रातः 10 बजे से होगा.
View this post on Instagram
- Advertisement -