सिवनी: बंडोल पुलिस की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, अंग्रेजी, देशी मसाला शराब जप्त

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Sharab-Japt

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी  रामजी श्रीवास्तव व्दारा अवैध गतिविधियो के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिवनी श्रीमती पारुल शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।

थाना बंडोल मे दिनाँक 30.09.22 को रात्री मे मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छिंदम्वार निवासी दिलीप पिता मोहन डेहरिया नवरात्री त्यौहार मे अवैध शराब विक्रय करने के उदेश्य से मोटर सायकल मे भारी मात्रा मे शराब लेकर अपने ग्राम छिन्दग्वार जा रहा है.

सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर व्दारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर सउनि जसवंत सिंह ठाकुर, प्र. आर. विनोद बघेल, आर सतीश पाल, आर. राजेश सरयाम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

टीम व्दारा घेराबंदी कर बखारी रोड मे बेनगंगा नदी पुल के पास से आरोपी दिलीप पिता मोहन डेहरिया निवासी छिंदग्वार थाना बंडोल को पकड़ा तलाशी पर आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी में 02 पेटी देशी मसाला शराब कुल 90 पाव व 01 पेटी अग्रेजी नं. 01 शराब के कुल 40 पाव प्रत्येक पाव में 180 एम.एल. शराब भरी थी कुल शराब 23.4 लीटर कुल कीमती 13,200 रूपये की शराब व घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकिल नं. MP-22-MN-6359 बजाज CT-100 जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34ए 45 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।

आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे मारपीट का एक प्रकरण व अवैध शराब विक्रय के 14 प्रकरण दर्ज है। आरोपी के विरूध्द जिला बदर की कार्यवाही पृथक से की गई।

नाम आरोपी – (1) दिलीप पिता मोहन डेहरिया उम्र 30 साल निवासी छिंदग्वार थाना बंडोल।

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि जसवंतसिंह ठाकुर, प्र. आर. विनोद बघेल, आर. राजेश सरयाम, आर. सतीश पाल।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment