सिवनी: सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में लगातार अवैध शराब के भंडारण, निर्माण तथा परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर सिवनी शहर के निकट ग्राम कंडीपार में बघेल किराना दुकान में आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापा मारा गया और भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई है।
आबकारी टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम कंडिपार में बघेल किराना दुकान से अवैध शराब बेची जा रही है और किराना दुकान में बहुत अधिक मात्रा में शराब का स्टॉक रखा गया है। आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल ग्राम कंडीपार में मौके पर पहुँचकर बघेल किराना दुकान में छापा मारा और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर जप्ती की कार्यवाही की गई।
मौके से 80 पाव देशी मसाला मदिरा, 100 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 48 बोतल पॉवर-10000 बीयर बरामद कर जप्त किये गए हैं। जप्त शराब की कुल मात्रा 56.4 लीटर है। मौके पर उपस्थित युवक अंकित बघेल आत्मज बालकृष्ण बघेल वर्ष निवासी ग्राम कंडीपार को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के अंतर्गत आबकारी शहर वृत सिवनी में आपराधिक प्रकरण अपराध क्रमांक 52 /24 कायम किया गया है।
आरोपी अंकित बघेल को मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिवनी के समक्ष पेश कर रिमांड लिया गया और माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। कार्यवाही में प्रणय श्रीवास्तव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के साथ राजेश सिंघल आबकारी उप निरीक्षक, खुशबू प्रिया मरावी आबकारी उप निरीक्षक, आरक्षक सुरेंद्र तिवारी, संतराम मरावी एवं आनंद सिंह मरावी का सराहनीय योगदान रहा है।