सिवनी: विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आगामी 17 नवम्बर को संपूर्ण प्रदेश के साथ ही सिवनी जिले के 1406 मतदान केन्द्रों में प्रात: 07:00 बजे से सायं. 06:00 बजे तक मतदान होगा।
पात्र मतदाता अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों में वोटर आईडी के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर मतदान कर सकेंगे।
12 दस्तावेज निम्नानुसार है- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो युक्त पासबुक, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, स्मार्ट कार्ड (आरजीआई द्वारा जारी), सेवा पहचान पत्र, आधिकारिक पहचान पत्र तथा दिव्यांग युनिक आई डी कार्ड प्रस्तुत कर मतदान किया जा सकेगा।