सिवनी (Seoni News): सिवनी और नागपुर की ट्रेनें रद्द: पंचवेली 10, पातालकोट 10 और महू-नागपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर तक कैंसिल. भारतीय रेलवे ने बुदनी-बरखेड़ा (Budni – Barkhera) के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इंदौर-सिवनी (Indore – Seoni), फिरोजपुर-सिवनी (Firozpur – Seoni), शहडोल नागपुर (Shahdol – Nagpur) और महू-नागपुर (Mhow – Nagpur) ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के बीच तीसरी लाइन के उद्घाटन के लिए बुदनी, मिडघाट, चौका और बरखेड़ा स्टेशन पर 27 नवंबर से 9 दिसंबर (13 दिन) तक प्री-नॉन और नॉन-ऑपरेशन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।
इसके अनुसार ट्रेन नंबर 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक और ट्रेन नंबर 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
इसके साथ ही ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर -सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक और ट्रेन नंबर 14623 सिवनी – फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
इसके साथ ही ट्रेन नंबर 11201 नागपुर शहडोल एक्सप्रेस 24 नवंबर से 04 दिसंबर तक और 11202 शहडोल नागपुर एक्सप्रेस 25 नवंबर से 05 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 12923 महू-नागपुर एक्सप्रेस का संचालन 5 दिसंबर को और ट्रेन संख्या 12924 नागपुर-महू एक्सप्रेस का संचालन 6 दिसंबर को रद्द रहेगा.