सिवनी: सड़क पर कचरे का अंबार, स्वच्छता सर्वेक्षण में इनाम लेने वाली नगर पालिका हो गयी अंधी!

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Seoni Nagar Palika Swacchta News

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी: स्वच्छता सर्वेक्षण में इनाम लेने वाली नगर पालिका अब अंधी हो चुकी है जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना, सिवनी नगरपालिका अपनी आँखों का इलाज सिर्फ उस समय करती है जब स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम सिवनी आती है.

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के आने के पहले तो सिवनी में जगह जगह सफाई कर्मी शहर में साफ़ सफाई करते नजर आते है, फिर जैसे ही स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम सिवनी से निकलती है तो फिर सिवनी नगरपालिका अंधी हो जाती है.

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के सिवनी से जाते ही नगरपालिका का अंधा हो जाना हम इसलिए कह रही है क्योंकि नगरपालिका को शहर में कचरा सिर्फ उसी समय ही दिखाई देता है जब स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम सिवनी आरही होती है, टीम के सिवनी से निकलते ही जिले में ना तो सफाई कर्मी उस समय की तरह नजर आते है और ना ही किसी प्रकार की कोई साफ़ सफाई होती है

जैसा की आपने फोटो में देखा सिवनी के ह्रदयस्थल दलसागर चौपाटी के कार्नर मैं ही किस तरह से कचरा दिखाई दे रहा है , कचरा देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की किस तरह नगरपालिका के सफाईकर्मि और खुद नगरपालिका साफ़ सफाई में क्या और कितना ध्यान दे रही है .

https://twitter.com/shubham_7979/status/1530986136478183424

नागरिक परेशानी उठाने के साथ बीमारी की गिरफ्त में आकर अस्पताल का देख रहे मुंह

सिवनी नगरपालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण में इनाम पाकर गंदगी और कचरा मुक्त बनाकर का माहौल बनाने नगर पालिका का दावा धरातल पर ठीक से नहीं उतर पाया है, ये बात बिलकुल सच है. सिवनी जिले के मुख्य चौराहों से प्रमुख सड़क और कॉलोनियों में नजर आने वाला गंदगी का ढेर हकीकत बयान कर रहा है। इससे नागरिक परेशानी उठाने के साथ बीमारी की गिरफ्त में आकर अस्पताल का मुंह देख रहे हैं। बाजवूद जिम्मेदार अफसर अनदेखी कर रहे हैं।

Leave a Comment