सिवनी: प्राचीन मठ मंदिर से लगा हुआ प्राचीन मठ तालाब के लिए वर्षों बाद ही सही किसी ने सुध तो ली, मठ तालाब के जीर्णोद्धार व सौंदर्याकरण के लिए 1.5 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे, जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है. मठ तालाब के 430 मीटर लंबी पार में पिचिंग के साथ ही तालाब के चारो तरफ ढाई मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया जाना है
सिवनी नगरपालिका में भाजपा पार्षदों ने अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत मठ तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्याकरण के लिए 1.5 करोड़ रुपये से स्वीकृत करने की मांग रखी थी. और बताया गया था कि 1.5 करोड़ रुपयों की लागत से मठ तालाब के तीनों तरफ लगभग 430 मीटर लंबी पार में पिचिंग होगी। मठ तालाब में मठ मंदिर के तरफ से घाट व पिचिंग पहले से ही है. तो बचे हुए हिस्से में यह कार्य होगा.
इसके साथ ही मठ तालाब के चारो तरफ ढाई मीटर चौड़ा फुटपाथ भी बनाया जा रहा है. पहले से मठ मंदिर के पीछे बने हुए गार्डन को भी पूरी तरह व्यवस्थित किया जाएगा और गंदे पानी को तालाब में पहुँचने से बचाने के लिए डायवर्सन भी यहीं होगा जिससे गन्दा पानी तालाब में ना पहुँच सके. इसके साथ ही एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण भी होगा’
मठ तालाब से साल भर कोई ना कोई त्यौहार के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना लगा ही रहता है. तालाब की लगातार बिगडती हालत और गंदे पानी की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इस सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए मठ तालाब को अभी पूरी तरह खाली कर दिया गया है. तालाब में पिचिंग कार्य के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई है। तालाब के सौंदर्याकरण का कार्य स्थानीय ठेकेदार को दिया गया है।
सिवनी कलेक्टर ने लिया मठ तालाब का जायजाः
सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल (Seoni Collector Kshtih Singhal) ने बीते शुक्रवार को मठ तालाब पहुंचकर कर अमृत 2.0 योजना अंतर्गत 1.5 करोड़ रूपये से हो रहे सौंदर्याकरण कार्य का अवलोकन किया। साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों से प्रस्तावितं कार्यों की जानकारी ली। बाद में कलेक्टर ने दलसागर तालाब में चल रहे चल. रहे गेट निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही मानक अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता से कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।