सिवनी (Seoni News): सिवनी नगर के हृदय स्थल श्रीराम मंदिर गांधी चौक शुक्रवारी बाजार सिवनी में आगामी 7 सितंबर दिन गुरूवार को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर हर वर्ष की तरह भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा।
मंदिर समिति से मिली जानकारी अनुसार गुरूवार की रात 9 बजे से भंजन कीर्तन आरंभ होंगे. प्रभु श्री कृष्ण के रात्रि में जन्म उपरांत उन्हें 56 भोग पकवान अर्पित किये जाएंगे.
इसके बाद सभी भक्तगणों को माखन, मिश्री व विभिन्न तरह के फलाहर प्रसाद का वितरण भी होगा। समिति ने इस अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर धर्म लाभ कमाने का आग्रह किया है।