सिवनी (Seoni News): सिवनी जिला मुख्यालय के मुख्य चौराहा जिसे छिंदवाडा चौक के नाम से जाना जाता है. यहाँ लगे ट्रैफिक सिग्नलों को बीते 4 वर्षों से ग्रहण लगा हुआ है और यह ग्रहण इतना तगड़ा है कि आसानी से इसे इस ग्रहण से मुक्ति नहीं मिलेगी.
हालाँकि सिवनी में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ही जिला मुख्यालय के प्रमुख चौक चौराहे में इनस्टॉल किए गए ट्रैफिक सिग्नल पर लगभग बीते 4 वर्षों से ग्रहण लगा हुआ है।
छिंदवाडा चौक में चारों दिशाओं से आने जाने वाले लोग, स्कूल – कॉलेज के छात्र छात्राओं का आवागमन होता रहता है जिससे ट्रैफिक भी बना रहता है. इसके साथ ही अब रेलवे स्टेशन आने जाने वाले लोगों का आवागमन भी बढ़ गया है. ऐसे समय भी सिवनी जिले के मुख्य चौराहे में लटका ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़ा है.
इन सबके बीच सबसे मजेदार बात तो यह है कि पिछले साल 2020 के अक्टूबर माह में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में 07 दिनों के भीतर नगर के ट्रैफिक सिग्नलों को शुरु करने के आदेश दिए गए थे.
जिसके बाद उम्मीद थी की जिले में ट्रैफिक सिग्नल फिर चालु हो सकेंगे. पर सिवनी जिले में यह तो शुरू से ही देखा गया है आदेशो को अवेहेलना कैसे की जाती रही है. अक्टूबर 2020 में दिए गए आदेशो के बाद भी आज तक उन आदेशों का पालन नहीं हो सका।