सिवनी: 22 वर्षीय रुपाली बघेल निकली हत्यारी, भैरोगंज क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Bhairoganj-Murder-Case

भैरोगंज क्षेत्र के महाराजबाग में एक वृद्ध महिला की हत्या हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच करके खुलासा किया है। यह खुलासा बताता है कि वृद्ध महिला के मकान के किरायेदार ने उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना उस दिन हुई जब किरायेदार को मकान खाली करने के लिए बोला गया और उनके बीच विवाद हुआ। इस बीच वृद्धा को अकेले में पकड़कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बीते दिनों भैरोगंज क्षेत्र के महाराजबाग में वृद्ध महिला की घर मे गला रेतकर हुई हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है।

प्राप्त जानकारी अनुसार वृद्ध महिला के घर के ऊपर किराए से रह रही महिला ने हत्या की थी मृतिका वृद्धा आरोपी महिला को मकान खाली करने के लिए बोल रही थी एवं बिजली बिल को लेकर विवाद होता था.

घटना वाले दिन किराए को लेकर कहा सुनी होने लगी इस दौरान मकान मालकिन ने किरायेदार के चरित्र को लेकर माता पिता से शिकायत करने के डर से उसने आवेश में आकर वृद्धा को अकेला पाकर हत्या कर दी.

कोतवाली पुलिस ने 48 घंटों के प्रेस नोट भीतर किया अंधे हत्याकांड का खुलासा दिनांक 02/06/2023 को थाना कोतवाली में सूचना प्राप्त हुई कि निवासी महाराज बाग शिवमंदिर के पास भैरोगंज सिवनी निवासी किसी महिला की उसके मकान में खून से लत-पथ लाश पड़ी हुई है।

सूचना पर तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर तस्तदीक करने पर पाया गया कि मधु तिवारी पति अरिवन्द तिवारी निवासी महाराज बाग शिवमंदिर के पास भैरोगंज, सिवनी की किसी व्यक्ति द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई है जिस पर थाना कोतवाली में अप क्र 512/2023 धारा 302 भादवि की प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया गया एवं एसडीओपी सिवनी श्री पुरुषोत्तम मरावी एवं थाना प्रभारी कोतवाली को अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए ।

पुलिस टीम द्वारा विवेचना में साक्ष्यों के संकलन हेतु फिंगर प्रिंट, डॉग स्काट, फॉरेसिंक टीम, एवं सायबर सेल से तकनीकी सहायता ली गई .

इसके अतिरिक्त घटना स्थल के आस-पास इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। विवचेना के दौरान प्राप्त भौतिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर संदेही महिला रुपाली बघेल पिता सुरेश बघेल निवासी जैतपुर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपिया द्वारा बताया गया कि वह जनवरी 2023 से मृतिका के मकान में किराये से निवास कर रही थी ।

आरोपिया का पिछले कुछ दिनों से अपनी मकान मालकिन (मृतिका) के साथ किराये एवं बिजली बिल के लेन-देन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था इसी बात को लेकर दिनांक 02/06/2023 को जब आरोपिया अपनी कोचिंग से वापस कमरे लौटी तब मकान मालकिन द्वारा पुनः किराये को लेकर आरोपिया के साथ कहा सुनी होने लगी इस दौरान मकान मालकिन आरोपिया के चरित्र को लेकर गलत बात उसके माता पिता को बताने की धमकी देने लगी जिस पर दोनों के बीच हाथापाई चालू हो गई।

हाथपाई के दौरान आवेश में आकर आरोपिया द्वारा किचन में रखे तवे से मकान मालकिन के सिर पर प्रहार किया गया जिससे सिर से खून बहने लगा एवं प्रतिघात में मकान मालकिन द्वारा भी चाकू से आरोपिया पर हमले की कोशिश की गई जिससे आरोपिया के हाथों में हल्की खरोंच आई। आरोपिया द्वारा किचन में रखे जग एवं अन्य बर्तन द्वारा भी मृतिका के सिर पर प्रहार किया गया जिससे मृतिका घायल होकर फर्श पर गिर गई एवं आरोपिया द्वारा चाकू से मृतिका का गला रेत कर हत्या कर दी गई ।

इसके पश्चात आरोपिया द्वारा पास ही पड़े तौलिये से अपने शरीर पर लगे खून को साफ कर वापस आकर अपने बाथरूम में स्नान किया गया एवं घटना के दौरान पहने हुए कपड़े को धुल दिया गया एवं तैयार होकर कमरे के सामने वाली सीढ़ी से नीचे आकर खड़ी हो गई।

आरोपिया के शरीर पर पाये गये चोंट के निशान की एमएलसी कराने पर विशेषज्ञों द्वारा चाकू के प्रहार से कारित चोंट होना लेख किया गया। आरोपिया को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय सिवनी में पेश किया जाता है।

गिरफ्तार आरोपी :- 1) रुपाली बघेल पिता सुरेश बघेल उम्र 22 वर्ष निवासी जैतपुरकला थाना लखनावाड़ा सिवनी । जप्त सम्पत्ति :- 1) घटना में प्रयुक्त चाकू, तवा, खून से सने कपड़े एवं टेबल क्लाथ ।

सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक महादेव नागोतिया, अजाक प्रभारी निरी अनंती मर्सकोले, उनि सतीश उईके, उनि आशीष जैतवार, उनि संपत मरावी, कार्य. सउनी देवेंद्र जैसवाल, प्रआर श्यामसुंदर तिवारी, आर अजय बघेल, नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, महेन्द्र पटेल, अभिषेक डेहरिया, शिवम बघेल, इरफान खान, चीता स्टाफ, मआर लक्ष्मी बागड़े, भारती चौबे, अनीता, महिमा एवम् अन्य की सराहनीय भूमिका रही है

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment