सिवनी – जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव एवं कोच सहित सभी खिलाड़ी दिल्ली में दिखाएंगे अपना जोहर राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता कटनी में 27 पदक के साथ सिवनी में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया चयनित सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता दिल्ली में 10 से 13 फरवरी तक शामिल होंगे
35 आयु वर्ग में रामस्वरूप डेहरिया 5000 मीटर में सिल्वर त्रिकूट में ब्राउन सुषमा डहेरिया भाला तवा फेक में गोल्ड कुमारी रीता बघेल लंबी कूद और 400 मीटर में गोल्ड मोहनलाल चा लोडिया लंबी कूद और त्रिकूट में गोल्ड घनश्याम सलमान ने पैदल चाल में गोल्ड 15 मीटर में सिल्वर महेश्वरी के तवा फेक में गोल्ड तार गोला फेंक में गोल्ड रंजना भलावी गोला फेंक में सौ मीटर में गोल्ड मनीष डेहरिया पैदल चाल में और 200 मीटर में सिल्वर
40 की आयु वर्ग में नारायण सिंह विसेन भाला फेक में तृतीय सुनील पटले भाला फेंक में सिल्वर कृष्ण कुमार चंद्रवंशी लंबी कूद में और 200 मीटर में गोल्ड समीम खान ऊंची कूद में गोल्ड 200 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया
45 की आयु वर्ग में संजय शर्मा 200 मीटर में ब्राउनस तवा फेक सिल्वर भगवानदास नामदेव भाला में ब्राउन राकेश नागेंद्र लंबी कूद में सिल्वर त्रिकूद में सिल्वर शिव नारायण तिवारी 5000 मीटर में गोल्ड मेडल
50 आयु वर्ग में देवेंद्र ठाकुर सर 100 मीटर 200 मीटर में गोल्ड परसराम देशमुख गोला फेंक सिल्वर
70 वर्ष की आयु में श्री छेदी लाल श्रीवास गोला फेंक में 200 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त क्या सभी खिलाड़ियों को जिला एथलेटिक्स संघ के संरक्षक मंडल श्री धन्ना लाल जी गौर एवं अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं और बधाई दी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम 10 फरवरी को दिल्ली रवाना होगी।