सिवनी- भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में आज 25 अप्रैल की दोपहर एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह से उनके निवास स्थान पर भेट कर सविंदा कर्मियों व अधिकारियों की नियमिकरन सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की,
इस दौरान शिवराज सिंह द्वारा वित्त मंत्री जयंत मलैया को आर्थिक पहलू से अवगत कराया, चर्चा में बीएमएस महामंत्री के.पी. सिहँ व सुल्तान शेखावत उपस्तिथ थे।
बेठक के बाद निर्णय हुआ की आगामी 11 मई को सविंदा कर्मचारियों व अधिकारियों की एक महापंचायत भोपाल में होगी जहा शिवराज सिहँ सविंदा समाप्ति की घोषणा करेंगे।
उताकाशय की जानकरी बीएमएस के मीडिया प्रभारी सजल भार्गव द्वारा दी गई है।