सिवनी- जिला के लखनवाडा थाना अंतर्गत छिंदवाड़ा रोड पर स्तिथ ग्राम कारीरात में आज 25 अप्रैल की दोपहर लगभग 1 बजे किसानों द्वारा नरवाई को नष्ट करने के लिये लगाई गयी आग हवा के तेज प्रवाह के चलते ग्राम लखनवाडा पहुच गई ।
आग इतनी भीषण थी उसे बुझाने में 3 फायर वाहन भी कामयाब नही हो पाए जिससे लखनवाडा के किसान सुरेश बघेल,एवम सतीश बघेल के खेत मे कट कर रखी चने की बनड्डी को आग ने अपनी चपेट में लिया,
जहां करीब 50 से 80 किवटल चने की फसल चन्द मिनिटों में जलकर खाख हो गई।
घटना की जानकरी मिलते ही नपा सिवनी के फायर वाहन पहुचे लेकिन एक वाहन में डीजल खत्म हो जाने के कारन लखनवाडा थाने में पदस्थ आरक्षको ने डीजल डलवाकर फायर वाहन को कार्य मे लगाया ,
वही अन्य दो फायर वाहन सहित किसानों ने मोटर पंप का उपयोग कर आग को आगे बढ़ने से रोका ,
ज्ञात हो जिन खेतो में आग लगी थी वहां से कुछ ही मीटर दूर लखनवाडा ग्राम आरभ हो जाता है, भग्यवश आग गांव के अंदर नही पहुच पाई वरना बड़ी जन धन हानि हो सकती । घटना के बाद विधुत पोल गिर जाने से सारे इलाके की बिजली गुल हो गई वही समाचार लिखने तक आग पर काबू नही पाया जा सका था।