Seoni News | फर्जी के.वाई.सी. बनाकर 10,70,000 रुपए किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने वाला कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार
भारतीय स्टेट बैंक शाखा कचहरी चौक सिवनी के शाखा प्रबंधक श्री मनोज कुमार पवार के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट की गई कि राधेश्याम डेहरिया पिता सोहन लाल डेहरिया निवासी किदवई वार्ड अंबिका कॉलोनी सिवनी के नाम से दिनांक 23/08/2016 को 10,70,000 रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड लोन खाता क्रमांक 36032211362 में लिया गया था जो उक्त राशि राधेश्याम डेहरिया के एसबीआई के बचत खाता क्रमांक 20360161344 में जमा कराई गई थी |
वास्तविक व्यक्ति राधेश्याम डेहरिया और पुरुषोत्तम डेहरिया के द्वारा बैंक में शिकायत करने पर बैंक अधिकारियों को मालूम चला कि राधेश्याम डेहरिया और पुरुषोत्तम लहरिया ने किसी प्रकार का कोई किसान क्रेडिट कार्ड लोन लिया ही नहीं है , जांच में खुलासा हुआ कि अशोक डेहरिया पिता बेनी राम दरिया उम्र 48 साल निवासी द्वारका नगर किदवई वार्ड सिवनी ने अपनी स्वयं की फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड, फर्जी मतदाता परिचय पत्र और फर्जी भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका तैयार कर फर्जी नाम से किसान क्रेडिट कार्ड लोन ले लिया है ।
उक्त शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 265 / 2019 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया जा कर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री गोपाल पांडे जी एवं एसडीओपी सिवनी श्री संजीव कुमार पाठक के निर्देशन में टीआई कोतवाली अरविंद जैन ने अपनी टीम उप निरीक्षक देवेंद्र उइके , आरक्षक हामिद एवं आरक्षक नितेश ,राकेश के साथ बैंक में धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लेने वाले आरोपी अशोक डेहरिया पिता बेनी राम दरिया उम्र 48 साल निवासी पानी टंकी के पास द्वारका नगर किदवई वार्ड सोनी को गिरफ्तार कर लिया , पकड़े गए आरोपी अशोक डेहरिया से बैंक में धोखाधड़ी करने में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है ।