सिवनी- नपा सिवनी द्वारा गत 3 जनवरी कों हुए साधारण सम्म्मलेन के दौरान नई होर्डिग नीति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
उसी के परिपालन में नपा सीएमओ नवनीत पांडेय ने बताया कि आगामी 3 दिनों के अंदर नगरीय सीमा में लगे सभी वैध व अवैध होर्डिग उनके मालिक स्वयम हटा लें,
यदि वे ऐसा नही करते है तो पालिका होर्डिग जप्ती की कार्यवाही करेगी