सिवनी- नगर से एन एच मार्ग पर कलबोडी में बनाई गई कवियत्री सुभद्रा कुमारी चोहान के स्मारक पर कल15 फरवरी के दिन,राष्ट्र-कवयित्री ‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ की पुण्यतिथि श्रधांजलि-पुष्पांजली
के साथ कविसम्मेलन रूप में काव्यांजलि प्रदान की गई।
इस अवसर पर मोहन चंदेल,अखिलेश यादव,अखिलेश श्रीवास्तव नवेंदु मिश्रा सहित अन्य कवि उपतिथ थे