सिवनी -सिवनी जिले के किसान साथियों ने 12जनवरी को मुलताई में हुए 21वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन एवं 253वीं किसान महापंचायत में पहुंच कर 24 शहीद किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने विचार भी प्रकट किये ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री टन्टी चौधरी जी ने की ।सिवनी जिले से डॉ राजकुमार सनोड़िया, मनिराम सनोड़िया , रामकुमार सनोड़िया,गुलाब चंद सनोड़िया, मस्तराम सनोड़िया, संजय वन्देवार , शेरू सनोड़िया, आदि पहुँचे ।