सिवनी । उप संचालक किसान कल्याण कृषि कल्याण विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2018 – 2019 रबी मौसम हेतु बीमा के लिये अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गयी है।
इस योजना का लाभ लेने के लिये अऋणी कृषक भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं जिसके लिये दस्तावेजों में भू-अधिकार पुस्तिका, बुवाई प्रमाण पत्र, पूर्णतः भरा हुआ प्रस्ताव पत्र (बैंक खाता की जानकारी सहित) के साथ ही पहचान पत्र (इलेक्शन फोटो आई.डी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड) लेकर अपने निकटतम बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
कृषकों से अपील की गयी है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए 15 जनवरी के पूर्व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा का लाभ उठायें।