सिवनी । प्राथमिक शाला की एक सहायक शिक्षिका के द्वारा अपने प्रधान पाठक पर छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाया गया है। मामला घंसौर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मलखेड़ा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षिका के द्वारा पुलिस को बताया गया है कि शाला के प्रधान पाठक, ग्राम लिमतरा निवासी गोपाल प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा उन्हें पिछले कई दिनों से मोबाईल पर मैसेजेस किये जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिक्षिका ने बताया कि मैसेजेस भेजने के लिये उसके द्वारा प्रधान पाठक गोपाल प्रकाश श्रीवास्तव को मना भी किया गया लेकिन गोपाल प्रकाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। इसी बीच शाला में अकेला पाकर गोपाल प्रकाश के द्वारा शिक्षिका का हाथ पकड़ लिया गया। शाला के प्रधान पाठक की हरकतों से परेशान होकर पीड़ित शिक्षिका के द्वारा पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा दी गयी जिस पर पुलिस ने अपनी जाँच आरंभ कर दी है।