रक्तदाताओं और वरिष्ठ पत्रकारों का होगा सम्मान
लखनादौन- अपने गठन के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थानीय पत्रकारों का संगठन प्रेस क्लब लखनादौन का वार्षिक सम्मेलन आगामी 18 जनवरी को स्थानीय सात फेरे मेरिज गार्डन में आयोजित हैं। इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन, जिले भर में 10 या उससे अधिक बार रक्तदान कर मानवता की सेवा करने वाले रक्तवीरों का सम्मान, दिवंगत पत्रकार के परिजनों का सम्मान, प्रेस क्लब के सदस्यों का रक्तवीरों की सूची में पंजीयन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मप्र तृतीय श्रेणी कर्मचारी संगठन के वार्षिक कलेण्डर का विमोचन उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में मण्डला सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राजसभा सांसद सम्पतिया उइके, लखनादौन विधायक योगेन्द्र सिंह, सिवनी विधायक दिनेष राय मुनमुन, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले सहित सनत जैन ईएमएस ग्रुप भोपाल, दीपक सुरजन सम्पादक देषबंधु जबलपुर सहित अधिकारी गण सिवनी कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक तरूण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंषी भी उपस्थित रहेंगें। इसके साथ ही सिवनी जिले से प्रसारित होने वाले समाचार पत्रों के संपादक, जबलपुर से प्रसारित होने वाले समाचार पत्रों के जिला ब्यूरों सहित इलेक्ट्रानिक मीडिया के समस्त पत्रकार बंधुओं के साथ केवलारी, पलारी कान्हीवाड़ा, धनौरा, घंसौर, कहानी, धूमा, नागनदेवरी, आदेगांव, गनेषगंज एवं छपारा के पत्रकार बंधुओं की उपस्थित में यह गरिमामय कार्यक्रम सम्पन्न होगा। उक्त कार्यक्रम के संबंध में प्रेस क्लब लखनादौन के प्रवक्ता दिलीप चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं। सम्मानीय अतिथियों ने कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति भी प्राप्त हो चुकी हैं। सम्मानीय अतिथियों, रक्तदाताओं सहित पत्रकारों ने उक्त कार्यक्रम में अपनी सहमति प्रदान कर दी हैं। इससे पूर्व भी प्रेस क्लब ने नगर में सामाजिक गतिविधियों के साथ ही 2 बडे कार्यक्रम आयोजित कर चुका हैं जिसमें पहली कार्यक्रम लखनादौन तहसील के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में लखनादौन को जिला बनाओं विषय पर विचार संगोष्ठी और गत वर्ष 26 जनवरी में हुये सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुरूस्कार वितरण का कार्यक्रम कर चुका हैं। आशा हैं कि यह कार्यक्रम भी सफल होगा।