जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य, केवलारी अस्पताल में भर्ती
सिवनी । जिले के केवलारी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले उगली थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में 16 व 17 जनवरी की दरम्यिानी रात में एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने बीच सड़क में बच्चे को जन्म दिया। हालाकि जन्म के तुरंत बाद जच्चा-बच्चा दोनों को 108 वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां दोनों स्वस्थ्य है।
मिली जानकारी के अनुसार उगली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहगांव में सड़़क पर एक मानसिक विक्षिप्त महिला द्वारा बच्चे को जन्म दिये जाने की जानकारी 108 वाहन को दी गई। रात्रि लगभग 11 बजे उगली के 108 वाहन चालक दीपक घिघोड़े द्वारा महिला और बच्चे को वाहन में उठाकर लाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी लाकर भर्ती कराया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृत लाकरा ने दैनिक सिवनी लोकवाणी से चर्चा करते हुये बताया कि रात्रि लगभग 1 बजे उक्त महिला को बच्चे सहित अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है, जिसे 108 वाहन उगली ने लाया है। उक्त महिला की उम्र लगभग 26 वर्ष है जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है वह अपना नाम रामप्यारी बाई ग्राम दुतका की रहने वाली बता रही है। अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। पूर्व में भी महिला को अस्पताल से मोहगांव व तारटोला में ले जाकर दवाईयां दी गई थी। अभी तक उक्त महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है।