सिवनी : श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे प्रवीण तोगड़िया

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी: केवलारी (रवि चक्रवती) // खैरा पलारी आज 1 फरवरी 2020 दिन शनिवार को दोपहर उपरांत 2:00 बजे किसान आंदोलन में शहीद राजेश राय जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष भाई डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया जी का आगमन हुआ.

उन्होंने सर्वप्रथम डॉ प्रमोद राय के निज निवास गोविंद सदन भीमगढ़ रोड खैरा पलारी पहुंचकर भोजन ग्रहण किया तदोपरांत कार्यक्रम स्थल पहुंचकर शहीद राजेश राय को पुष्पांजलि अर्पित की मंच से उपस्थित कृषकों को एवं उपस्थित जनसमुदाय को देश की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर संबोधित किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राम मंदिर निर्माण की रूपरेखा तय हो चुकी है और शीघ्र ही राम मंदिर निर्माण होगा हमारी रामराज्य की जो कल्पना है उसके लिए हमें सबको मिलकर आगे आना होगा ताकि देश बचा रहे.

इस देश का किसान बचा रहे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट सीटू प्लस 50 लागू की जानी चाहिए किसानों की उपज का उचित मूल्य लागत का डेढ़ गुना उन्हें मिले और लागत कम की जानी चाहिए राष्ट्रीय फसल बीमा योजना का लाभ कृषकों को नहीं मिल रहा है क्योंकि यह निजी हाथों में दे दी गई संस्था है गेहूं ,धान इत्यादि का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए और लागत मूल्य निर्धारित से डेढ़ गुना होना चाहिए साथ ही कृषको को एकजुटता का परिचय देते हुए जहां कहीं भी किसानों की बात हो वहां पहुंचकर मनोबल बढ़ाना चाहिए.

उक्त कार्यक्रम को सर्वप्रथम शहीद राजेश राय शिक्षा प्रसारक एवं सामाजिक संस्था द्वारा संचालित अरुणोदय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पुलवामा अटैक का नाट्य मंचन किया गया फिर पंडित दामोदर शुक्ला ने संबोधित किया तदोपरांत बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक स्वराज सिंह बघेल ने संबोधित किया जबकि कार्यक्रम का संचालन शहीद राजेश राय के अग्रज डॉ प्रमोद राय द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने उत्साह पूर्वक उक्त कार्यक्रम को सुना और मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही क्षेत्रीय जनमानस की भावना के अनुरूप शहीद राजेश राय की मूर्ति बस स्टैंड प्रांगण में लगाई जाने हेतु भी मंच से बातें दोहरा गई एवं मंदसौर में किसान आंदोलन में शहीद हुए कृषको को भी याद किया गया.

इसी तरह अगर किसानों के सीने में गोली मारकर उनकी आवाजें दवाई जाएंगी तो जो हमारी स्वराज की कल्पना है वह अधूरी रह जाएगी उन्होंने अपने उद्बोधन में उद्योग पतियों को दिए जाने वाले बढ़ावा और कृषकों की आत्महत्याओं पर भी चिंता जाहिर की

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment