WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
कुरई । कुरई थानांतर्गत एक नाबालिग के अपहरण के बाद पुलिस के द्वारा नाबालिग को एक अन्य ग्राम से बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस सूत्रों ने खबर सत्ता न्यूज़ पोर्टल से बातचीत के दोरान बताया कि थाने के जीरेवाड़ा ग्राम की 17 साल की नाबालिग युवती को अक्षत गौली एवं अजय के द्वारा गत दिवस कार क्रमांक एमएच 31 टीसी 6964 में अपहरण कर ले जाने की शिकायत परिजनों के द्वारा किए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और नाबालिग को थाने के ही एक अन्य ग्राम मानेगांव से बरामद करने में सफलता हासिल की है।