सिवनी- म.प्र. विधानसभा के सत्र के दौरान आज 7 मार्च को सिवनी विधायक मूनमुन रॉय द्वारा किसानों को कर्ज माफी करने का सवाल उठाया,
जवाब देते हुए राजस्व मंत्री उमाशकर गुप्ता ने कहा कि किसानो को कर्ज माफी का कोई प्रवधान नही है,वही सिवनी जिला सूखाग्रस्त नहीं है,इस कारण यहां सूखाग्रस्त जिलो की तरह कोई योजना नही चालई जाएगी।
मालूम हो कि प्रदेश मे कुल 133 तहसील सूखाग्रस्त है जो 18 जिलो में में है।