सिवनी- नगर के मण्डला रोड पर आज शाम लगभग 6 बजे आइस क्रीम लेकर काहानिवाड़ा जा रहा ऑटो वाहन मोतीनाला में जा गिरा।
भाग्य वश घटना में कोई बड़ी जनहानि नही हुईं, केवल ऑटो चालक को हल्की चोट आई जिसे जिला हॉस्पिटल में इलाज के घर भेज दिया गया,वही ऑटो में सवार एक अन्य को भी हल्की छोटे आयी है।