Home » सिवनी » नपा की लापरवाही -बिजली की बर्बादी

नपा की लापरवाही -बिजली की बर्बादी

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, June 17, 2018 6:43 PM

Google News
Follow Us

सिवनी- नपा सिवनी में पदस्थ विद्युत विभाग के प्रभारि सहायक यंत्री के अधीनस्थ कर्मियों की लापरवाही से प्रतिदिन नपा सिवनी को हजारों रुपये की चपत लग रही है,वही इससे बिजली भी व्यर्थ हो रही है।

मामला नगर के विभन्न मार्गो में रौशनी बनाये रखने के लिये लगे विधुत पोलो में लगी लाईटे शाम 5.30 से रौशनी करना आरभ हो जाती है,जबकि नियम अनुसार रात होने के बाद उक्त विधुत पोल में लगी लाइट चालू होनी चाहिए।

कुल मिलाकर इस छोटी सी लापरवाही से ना केवल विद्युत का अपवव्य हो रहा है,बल्कि नपा को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment