सिवनी- जिले के डुंडा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले सिमिरिया बाय पास जबलपुर- नागपुर मार्ग में आज रात्रि लगभग 8 बजे मारुती डिज़ायर कार ने मोटर साइकिल में सवार महिला-पुरुष को जोरदार टक्कर मार दी है।
घटना इतनी भयानक थी मौके पर ही मुंगवानी खुर्द निवासी रामप्रसाद सनोडिया उम्र 42 वर्ष की मौत हो गई ,वही उनके साथ मोटर साइकिल में सवार अज्ञात महिला भी मृत हो गई है।
डुंडा सिवनी पुलिस द्वारा मामला कायम कर जांच आरभ कर दी गई है।