सिवनी । फिल्म, टीवी सीरियल एवं म्यूजिक एलबम सहित अन्य क्षेत्रों में नगर के प्रतिभाओं को सीधा प्लेट फॉर्म दिलवाने के लिए आगामी 16 जून को नगर के कुछ युवाओं द्वारा मिस्टर एवं मिसेस सिवनी 2019 का फाइनल आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन से जुड़े रितेश यादव ने बताया कि सिवनी जैसे छोटे नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है इसी को ध्यान में रखते हुये उक्त आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व विगत 9 जून को होटल आनंद में फाइनल मुकाबला के लिए 100 प्रतिभागियों ने ऑडिशन में हिस्सा लिया।
लगभग 6 घंटे चले इस ऑडिशन में चयनकर्ता के रूप में नेशनल मॉडल आदित्य शर्मा एवं नेहा आशिवार मौजूद रहे जिनके द्वारा 20 मिस्टर एवं 20 मिसेस सिवनी का चयन किया गया, ये प्रतियोगी 16 जून को होने वाले ग्रांड फिनाले में हिस्सा लेंगे। सभी चयनित प्रतिभागियों को तीन दिन का विशेष प्रशिक्षण भी आयोजनकर्ता की ओर से नि:शुल्क करवाया जायेगा, ताकि वे मॉडलिंग की दुनिया को बारीकी से समझ सकें।
फाइनल मुकाबले में चयनित सभी युवक-युवतियों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए उनके प्रोफेशनल फोटो फोलियो, म्यूजिक एलबम एवं नेशनल डिजाईनर शो में सीधा प्रवेश दिया जायेगा, ताकि वे मॉडलिंग के क्षेत्र में बेहतर परिणाम दे सकें।