सिवनी : शिव सनोडिया के कहने पर विधायक ने दिये महाविद्यालय को 20 लाख !

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

shiv sanodiya seoni

जितनी जरूरी पढ़ाई उतनी जरूरी प्रतिभा निखारने की: दिनेश राय

  • फैशन डिजाईन से बन सकते है आत्मनिर्भर: राजा
  • पुरूस्कार के रूप में शिव ने दी हवाई यात्रा की टिकट
  • स्नेह सम्मेलन में हुआ फैशन-शो एवं पुरूस्कार वितरण

सिवनी । जितनी जरूरी लिखाई-पढ़ाई है उतनी ही जरूरी हमें अपने अंदर की छिपी हुई विभिन्न प्रतिभाओं को निखारते हुए आत्मनिर्भरता के लिए उपयोग करना है। मैं कभी भी किसी काम से पीछे नही रहा। चाहे खाना बनाने का मामला रहा हो या फिर व्यवसाय का मामला सभी मैने सीखा है। कोई सीखी हुई कला जीवन में कब काम आ जाये कहा नही जा सकता। इस महाविद्यालय में दूर-दूर के गांव से बालिकाऐं आती है और यहां पर बहुत सारी कमियाँ है। निश्चित ही इसे दूर करने के लिए प्रयास की आवश्यकता है। मैं इस महाविद्यालय में इस वर्ष 10 लाख एवं अप्रैल माह में शेष 10 लाख की राशि देने की घोषणा करता हूं। उक्त उद्गार कन्या महाविद्यालय के स्नेह सम्मेलन के मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर विधायक दिनेश राय ने व्यक्त किये।

फैशन डिजाईन से रोजगार के अवसर
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजा बघेल ने कहा कि हम लोग जो पहले काम करते थे अब वह वातावरण नही रहा। अब आज के दौर में हमें समय के साथ चलने की आवश्यकता है। फैशन डिजाईन से जुड़े हुए मेरे मित्र है। जो पुराने मंहगे कपड़ों को एकत्र कर उन्हें आज के फैशन के हिसाब से लोगों के बीच लाते है। यह कला भविष्य में इस महाविद्यालय में भी आये जिससे छात्राऐं इस कला को सीखकर आत्मनिर्भर बन सके।

विधायक ने अध्यक्ष शिव की मांग की पूरी
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शिव सनोडिय़ा ने कहा कि स्नेह सम्मेलन निश्चित ही आपस में मित्रता को मजबूत करता है। इस महाविद्यालय में अनेक कमियाँ है। इसके लिए विधायक दिनेश राय अगर चाहे तो यहां पर 20 लाख की राशि प्रदान करें। तो निश्चित ही यहां पर छात्राओं को अनेक सुविधाऐं मिल सकती है। साथ ही आज आयोजित फैशन शो कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शिवानी सनाड्य को सिवनी से बंबई जाने के लिए 4 टिकट देने की घोषणा भी श्री सनोडिय़ा द्वारा की गई।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य अमिता पटेल ने कहा कि जब से जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शिव सनोडिय़ा बने है निश्चित ही महाविद्यालय का विकास चरमसीमा पर है। और इस कार्य में यहां की गुणवत्ता समिति के अध्यक्ष संजय जैन संजू का हमें विशेष योगदान मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अर्चना चंंदेल ने किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नरेश गिरी गोस्वामी,जनभागीदारी समिति के सदस्य ओम उपाध्याय,राकेश बघेल, अंशुल अवस्थी,भावेश वर्मा, रत्नेश चौकसे, ऋषभ ठाकुर,सागर मरकाम, कपिल सराठे, संजय जैन संजू सहित एनएसआईयू के अध्यक्ष प्रवेश बाबू भालोटिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शकीना खान,राशिद खान, वाहिद खान,शेषराव नावंगे, टीकाराम सनोडिय़ा, हेमराज नागवंशी,विवेक पालीवाल, अनीता कुल्हाड़े, अनीता भट्ट, अर्पणा अवस्थी, सकुनतला शर्मा, समिता शर्मा, निधी मिश्रा, सी.बी.बघेल सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।

आज आयोजित हुये फैशन-शो में शिल्पा राय ने एयर-होस्टेज,निहारिका दूदानी ने सरदार बनकर जेबरा बेगम ने बॉबी डॉल ,सबिया तबस्सुम ने डॉक्टर, कहकशा कुरैशी ने रानी लक्ष्मी बाई, मिसबा खान सब्जी की रानी, पल्लवी मिश्रा ने मॉडल, शिवानी सनाड्य ने पेपर क्वीन,याशमिन प्रिंसेस, निवेदिता नाग ने अप्सरा के रूप में अपनी प्रस्तुती दी। इस अवसर पर निवेदिता नाग ने भरत नाट्यम को कथक के रूप में प्रस्तु किया।

7 दिनों से चल रहे स्नेह सम्मेलन के अवसर पर आयोजित खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्य कार्यक्रम, ललितकला में शामिल हुए प्रतिभागियों को 5 हजार छात्राओं की उपस्थिति में पुरूस्कार वितरण किया गया। सारे कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुए। कार्यक्रम के अंत में आभार डॉ. अर्चना चंदेल द्वारा व्यक्त किये गये।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment