सिवनी- नपा परिसद सिवनी पहले अपने कारनामो के लिये सारे प्रदेश में चर्चित है,
राजनीतिक दवाब व पद का दुरूपयोग नपाध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला पहले भी करती है,
ताजा मामला आज 14 अप्रैल की दोपहर 3 बजे का जब उनके निवास स्थान पर आग को काबू करने के लिये उपलब्ध फायर फाइटर टैंकर पानी भरता नजर आया।
ज्ञात हो भीषण गर्मी के चलते इन दिनों नगर पालिका सिवनी के वीभन्न वार्डो में एक समय पानी के लिये आम जन परेसान हो रहे है वही दूसरी ओर फायर टेंकर नपाध्यक्ष के घर मे लगी पानी की टँकी में पेयजल की आपुर्ति कर रहे है,जो पद का दुरूपयोग तो है ही साथ ही ये बता रहा है कि कैसे भाजपा शाषित नपा में राजनिंतिक दबाब छोटे कर्मचारियों पर डाला जाता है