सिवनी- जिले की डूंडा सिवनी पुलिस द्वारा आज पूर्व में हुए चोरी के मामले का खुलासा कर आरोपी सहित वाहन जप्त करने में सफलता मिली है
विगत 13 अप्रेल को नगझर निवासी वाहन चालक सुनील पिता कामता प्रसाद ने बोलेरो वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी।
थाना प्रभारी दिलीप पचेस्वर के मार्गदर्शन में ऊक्त घटना में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया बोलेरो वाहन जप्त कर लिया गया।
घटना में शेख वहीद बड़ी ज्यारत ,विक्रम पिता उदय तेकाम सहित वाहन चालक की दूसरी पत्नी दुर्गा बाई चंदेल ने अंजाम दे दिया है।