सिवनी: प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीराम मंदिर, मठ मंदिर न्यास तथा श्री मठ महाकाल समिति के तत्वाधान में देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ एवं जगत् जननी माता पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह आयोजित किया जा रहा है.
आगामी 18 फरवरी दिन शनिवार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की बारात मठ मंदिर प्रागण से शाम 5 बजे प्रस्थान करेंगी.
- Advertisement -
एलआईबी चौक, दुर्गा चौक, गिरजाकुंड से होते हुए विशाल शोभायात्रा नेहरू रोड से नगर पालिका चौक होते हुए जीएन रोड मार्ग पहुंचेगी.
शंकर मढिय़ा, महावीर मढिय़ा होते हुए बाराती भगवान शंकर की बारात लेकर छिंदवाड़ा चौक गणेश मंदिर से होते हुए पुन: मठ मंदिर प्रागण पहुंचेगे जहां रात्रि 8 बजे मठ मंदिर के समीप स्थित भूमि पर माता पार्वती व भगवान शिव का विवाह होगा.
- Advertisement -
वर पक्ष की ओर से मठ मंदिर समिति उपस्थित रहेगी वहीं वधु पक्ष की ओर से श्रीगणेश मंदिर समिति छिंदवाड़ा चौक कन्यादान करेगी। ज्ञात रहे कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह में नगर व जिले भर से सनातन धर्मी शामिल होते है.
पहले ही आयोजन समिति महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाली बारात के कार्यक्रम और विवाह समारोह को सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां आरंभ कर चुकी है।