सिवनी। परंपरानुसार इस वर्ष भी मुख्यालय में स्थित सिद्धपीठ मठ मंदिर प्रांगण से शिवरात्रि पर्व 4 मार्च के अवसर पर शाम 5 बजे महादेव की बारात निकाली जायेगी, जो एलआईबी चौक, दुर्गा मंदिर से होते हुये गिरजाकुंड पहुंचकर नगर पालिका चौक से जीएन रोड होते हुये छिंदवाड़ा चौक गणेश मंदिर पहुंचेगी, जहां रात्रि में वधु पक्ष गणेश मंदिर के सौजन्य से माता पार्वती का प्रतिकात्मक विवाह भगवान शिव के साथ होगा।
ज्ञात रहे कि इस भव्य आयोजन में वधु पक्ष की ओर से भगवान शिव एवं पार्वती के विवाह हेतु व्यापक तैयारियां कर ली गई है। वधु पक्ष की ओर से गणेश मंदिर समिति, महावीर मढिय़ा समिति, शनि मंदिर छिंदवाड़ा रोड, हनुमान मंदिर गंज वार्ड, नागेश्वर मंदिर समिति, अंजनी किशोर व्यायाम शाला, दुर्गा उत्सव समिति, नव दुर्गा उत्सव समिति, खैरापति मंदिर समिति, एफसीआई मार्ग, दुर्गा उत्सव समिति, महाकाली दुर्गा उत्सव समिति, शनि मंदिर दुर्गा उत्सव समिति, रेल्वे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, नस फेक्ट्री दुर्गा उत्सव समिति, माँ शक्ति दुर्गा उत्सव समिति एवं दादू धर्मशाला दुर्गा उत्सव समिति बारात की आगवानी करेंगे।
इस अवसर पर जिले के सभी धार्मिक बंधुओ, शिव भक्तों महिला-पुरूषों से वधु पक्ष ने निवेदन किया है कि वे छिंदवाड़ा चौक गणेश मंदिर के समीप होने वाले भगवान शिव एवं पार्वती के प्रतिकात्मक विवाह समारोह में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करें