सिवनी-आज 31 दिसम्बर सिवनी पुलिस ने एटीएम ठग को हजारों कि.मी.दूर झारखंड से पकड़ने मे सफलता हासिल की है, सिवनी एस पी. ललित साक्यवार ने बताया कि चार माह पूर्व सिवनी ललमटिया निवासी रिटायर्ड शिक्षक प्रीतम डेहरिया से फोन करके 9,57,786 रूपये की ओनलाइन एटीएम ठगी की गई
जिसको सायवर सेल की मदद से ट्रैप किया गया सिवनी पुलिस ने झारखंड राज्य के सियाटाड ग्राम से कृष्णमोहन मंडल को गिरफ्तार कर लाई जिसके पास रूपये तो नहीं मिले उन रुपये से कृष्ण मोहन मंडल ने एक कार और एलसीडी खरीद ली गौरतलब हो कि आरोपी मात्र आठवीं कक्षा तक की पढाई किया है जिसने ओनलाइन एटीएम ठगी की घटना को अंजाम दिया है फिलहाल सिवनी पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है.
जिससे कि और भी बडे खुलासे होने की संभावना हैं वहीं प्रीतमलाल डेहरिया का कहना है कि मै सिवनी पुलिस का शुक्रगुज़ार हू जिन्होंने मेरी जिंदगी भर की जमा कमाई 9,57,786 रू को हजारों क.मी. दूर से वापस लाने मे मेरी मदद की.