सिवनी । जिले में इन दिनों दो पहिया वाहन हवा की मानिंद रफ्तार पकड़कर सड़क पर कुलांचे भर रहे हैं लेकिन इन पर किसी का बस रह गया हो, ऐसा नजर नहीं आता है। डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के एक ग्राम में दो वर्षीय एक मासूम बच्ची की मौत अज्ञात दो पहिया वाहन की टक्कर से हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम उड़ेपानी निवासी विजय कुमार मरकाम की दो वर्षीय पुत्री अर्पिता शनिवार की रात लगभग नौ बजे जब रोड क्रॉस कर रही थी तभी वहाँ से गुजर रहे एक तेज रफ्तार दो पहिया वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अर्पिता को टक्कर मार दी।
बताया जाता है कि यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि अर्पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना को कारित करने वाला दो पहिया वाहन का चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। मृत अर्पिता के शव का पोस्ट मार्टम रविवार 30 दिसंबर को करवाये जाने के उपरांत उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जाता है कि यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि अर्पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना को कारित करने वाला दो पहिया वाहन का चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। मृत अर्पिता के शव का पोस्ट मार्टम रविवार 30 दिसंबर को करवाये जाने के उपरांत उसे परिजनों को सौंप दिया गया।