कोतवाली पुलिस सिवनी द्वारा मोटरसाइकिल चोरों के अंर्तजिला गिरोह का पर्दाफाश

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

चोरी की 6 मोटरसाइकिल जप्त 5 आरोपी गिरफ्तार

सिवनी-पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री विवेक राज सिंह के द्वारा जिले में मोटरसाइकिल चोरों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने के लिए आदेशित किया गया था । एसडीओपी सिवनी श्री के के वर्मा के निर्देशन में टीआई कोतवाली अरविंद जैन ने नगर में चोरियों की मोटरसाइकिल एवं वाहन चोरों की पतासाजी की गई जो शहर में चल रही चोरी की 6 मोटरसाइकिल जप्त की गई हैं जिनमें से तीन मोटरसाइकिल जिला बालाघाट एवं तीन मोटरसाइकिल जिला छिंदवाड़ा से चोरी की गई है। टीआई अरविंद जैन द्वारा 1.रिजवान खान पिता मोहम्मद शफीक खान उम्र 20 साल निवासी कबीर वार्ड थाना डूंडा सिवनी जिला सिवनी

2. गगन बंशकार पिता पंचम लाल बंशकार उम्र 20 साल निवासी महावीर व्यामशाला के पास थाना डूंडा सिवनी

3. संदीप जंगला पिता रामेश्वर जंगला उम्र 20 साल निवासी आशादीप स्कूल के पास थाना डूंडा सिवनी

4. सिद्धार्थ नागेश्वर पिता देवा प्रसाद नागेश्वर उम्र 20 साल निवासी आशादीप स्कूल के पीछे थाना डूंडा सिवनी

5.एक नाबालिक बालक

से चोरी की 6 मोटरसाइकिल

1. काले रंग की Hero Honda Splendor Pro

MP 50 MF 3674

2. काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस MP 28 MC 6737

3. सफेद रंग की हीरो इग्निटेर

MP 50 mg 8086

4.काले रंग की हीरो हौंडा स्प्लेंडर प्रो

*MP 50 MG 0913

5. ग्रे रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर

MP 28 MF 6778

6. काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो

MP 50 mg 0913

कुल कीमती दो लाख रुपए की जप्त की गई हैं।

पकड़े गए मोटरसाइकिल चोरों ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि सिवनी जिले के आसपास छिंदवाड़ा बालाघाट एवं नरसिंहपुर से मोटरसाइकिल चोरी करके सिवनी में सस्ती कीमत पर बेचते हैं और सिवनी शहर से मोटरसाइकिल चोरी करके आसपास के जिलों में सस्ती कीमत पर बेच दी जाती है ।टीआई कोतवाली अरविंद जैन के साथ मोटरसाइकिल चोरों को वाहन के गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एन एस टेकाम , आरक्षक अभिराज, परवेज, सुधीर एवं इरफान को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment