सिवनी- नगर कोतवाल व शानदार खिलाड़ी प्रदीप वाल्मीकि ने अपना जन्म दिन आज हॉकी स्टडियम में पास सचालित विशेष आवसीय बालक होस्टल में मानया।
ऊक्त आयोजन टीम नेकी की दीवार के सौजन्य से किया गया जहाँ बच्चो को सम्बोधित करते हुए प्रदीप वालिमिकि ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल कूद भी जरूरी है।
इस अवसर पर उमेश जैन ,आकाश सैनी ,विपिन शर्मा ,अभिराज ठाकुर, परवेज खान ,आदित्य शर्मा सहित अन्य युवा उपस्थ्ति थे