- Advertisement -
सिवनी-कान्हीवाड़ा थानांतर्गत सामने आया एक मामला जहां इंडियन इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य कमल राज सोनी पर एक नाबालिग छात्रा के द्वारा छेड़छाड़ के आरोप लगाये गये हैं। नाबालिग छात्रा की शिकायत पर कान्हीवाड़ा पुलिस के द्वारा धारा 342, 354, 354 क, भदवि, 7, 8 पास्को एक्ट एवं 3 (2), (5क) एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए नराधम प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- Advertisement -
कह्निवाडा थाने से मिली जानकारी के इंडियन इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक को अपने चैंबर में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना बुधवार दोपहर की है। स्कूल की कक्षा छटवीं की पढ़ने वाली छात्रा ने परिजनों को बताया था कि स्कूल के संचालक कमल राज सोनी उससे आये दिन छेड़छाड़ करते है। परिजनों ने उसे समझाईश दी कि जब भी उसके साथ ऐसी कोई हरकत हो तो कमरे का दरवाजा बंद कर शोर मचाना।
- Advertisement -
बताया जाता है कि छात्रा को जब प्राचार्य कमल राज सोनी ने अपने कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ की तभी उसने शोर मचा दिया। आसपास के लोग दौड़े और दरवाजा खुलवाया तो छात्रा और प्राचार्य अंदर बंद मिले। सूचना पाकर परिजन भी पहुँचे और पुलिस को खबर दी।