WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
सिवनी- सरकार की आबकारी नीति भले राजस्व बढ़ाने में सफल रही हो ,लेकिन शराब पीने का चलन इस कदर हावी है कि सड़कों पर जगह जगह शराब के नशे में धुत नागरिक देखे जा सकते है,
बस स्टैंड के के लाज से लेकर देशी शराब दुकान तक पान ठेलो में शराब का सेवन खुलेआम चल रहा है,शाम 6 बजे होते ही यह इलाका ओपन बियर बार मे तब्दील हो जाता है,
जिससे इस मार्ग महिलाओं का आना जाना दूभर हो गया है।