जबलपुर: कमिश्नर कार्यालय का रिश्वतखोर बाबू 65 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में, सिवनी से निकला कनेक्शन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Chandra-Kumar-Dixit

जबलपुर: लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के ट्रैप दल ने कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 के बाबू चंद्र कुमार दीक्षित (Chandra Kumar Dixit) को 65000 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकाराम (44) पुत्र नंदकिशोर चंद्रवंशी निवासी ग्राम पाली खुर्द तहसील छपारा जिला सिवनी ने बीते दिन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर शिकायत दी थी कि उसके पिताजी की ग्राम पाली खुर्द छपारा में 18 हेक्टेयर भूमि स्थित है.

जिसमें से 7 हेक्टेयर जमीन बंदोबस्त रिकॉर्ड में किसी अन्य के नाम दर्ज हो गई है जिसका अपील प्रकरण 1001 / 21 अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में चल रहा है अपील प्रकरण को उसके (आवेदक) पक्ष में कराने के एवज मे कार्यालय अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में पदस्थ चंद्र कुमार (53) पिता स्व. द्वारिका प्रसाद दीक्षित द्वारा 65000 की रिश्वत की मांग की गई है।

जिस पर लोकायुक्त पुलिस के ट्रैप दल द्वारा शिकायत सत्यापन उपरांत शुक्रवार को कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में दबिश दी गई। जहाँ पर टीकाराम चंद्रवंशी ने चंद्र कुमार दीक्षित को 65000 रुपये की रिश्वत दी। जिसे चंद्र कुमार ने अपने कार्यालय टेबल की दराज में रखवाया।

इस दौरान लोकायुक्त के ट्रैप ने रिश्वत लेते हुये चंद्रकुमार को कार्यालयीन कक्ष, कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में रंगे हाथ पकड़ा है। इस मामले में ट्रैप दल अग्रिम कार्यवाहिया कर रहा है।

इस कार्यवाही के दौरान ट्रैप दल सदस्य व उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment