हॉकी मैच के सुपर ओवर में इटारसी ने अमरावती को 7-1 से हराया : मैच का रोमान्च अंतिम क्षणों तक बना रहा सिवनी को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है यहां पर आने वाले खिलाड़ी यहां के एस्टोटर्फ मैदान में खेलने की हमेशा इच्छा रखते है। लंबे समय से इस मैदान में राष्ट्रीय स्तर के मैचों की कमी खल रही थी लेकिन नगरवासियों के प्रयास से हॉकी इंडिया नई दिल्ली एवं हॉकी मप्र के द्वारा इस आयोजन के लिये स्वीकृति प्रदान करने के बाद मैच का शुभारंभ हुआ। आगामी दिनों में भारत के सभी प्रांतो के उच्च कोटी की टीमें अपना प्रदर्शन करेंगी। साथ ही यहां के खिलाड़ी भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे है। उक्त उदगार कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती मकसूदा मिर्जा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में व्यक्त किये।
सिवनी । मेजर ध्यानचंद स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि मीना बिसेन अध्यक्ष जिला पंचायत सिवनी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा खेेल एवं कल्याण विभाग अधिकारी श्रीमती मकसूदा अजीज मिर्जा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम दिवस 2 मैच खेले गये। प्रथम मैच अमरावती एवं इटारसी के मध्य खेला गया। वहीं दूसरी ओर दूसरा मैच सिवनी एवं बालाघाट के मध्य खेला गया।
प्रथम मैच अमरावती-दुर्ग,इटारसी के मध्य खेला गया जो बराबरी मे रहा। ततपश्चात 3 पेनाल्टी कानर मिले जिसे गोल में तब्दिल नही कर सके। तभी अमरावती ने सातवे मिनट पर पेनाल्टी को गोल कर 1-0 से बढ़त हासिल की। संघर्षपूर्ण मुकाबले में इलेवन स्टार अमरावती के खिलाड़ी इमरान शेख ने शानदार मैदानी गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। प्रथम क्वाटर में 2-0 की बढ़त अमरावती टीम की थी। द्वितीय क्वाटर में वापसी के दौरान शान गेल्डवीन द्वारा 2 गोल कर मैच को बराबरी में ला दिया। मध्यान्ता तक समाप्ती के दौरान दोनो ही टीम बराबरी पर रही। तृतीय क्वाटर मैच में इटारसी के प्रशांत तोमर को एम्पायर द्वारा पीला कार्ड दिखाया गया। शानदार रिवर्स शार्ट से गोल कर 3-2 की बढ़त दिला दी।
अमरावती टीम ने खेल में आपसी करते हुए शानदार फिल्ड गोल कर स्कोर 3-3 की बराबरी कर मैच पलट दिया। तृतीय क्वाटर तक स्कोर 3-3 रहा। चौथें में डीएचए इटारसी के विकास कोरी द्वारा शानदार फिल्ड गोल कर टीम को 4-3 की बढ़त दी। इलेवन स्टार अमरावती ए उजेफ मोहम्मद द्वारा गोल का स्कोर 4-4 से बराबरी कर लिया गया। अंतिम समय समाप्ती पर 4-4 की बराबरी थी। जिसका निर्णय पेनाल्टी स्टोक से किया गया। जिसमें इटारसी 7-6 गोल से विजयी हुये। एम्पायर मलकियत सिंह एवं जावेद खान रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय के एम्पायर में रिजवान टूर्नामेंट डायरेक्टर हर्षवर्धन एम्पायर में रहे एवं टूर्नामेंट ऑफिसर के रूप में सनील कुमार,कृष्णा उत्तरप्रदेश के अभिताभ गौतम हरियाणा, मनीष डागी,पंजाब के मलवनीत सिंह एवं अमित शर्मा, महाराष्ट्र के उमेश बिन,उडि़सा के परमेश्वर मरान्डी, यूपी के जावेद खान को बुलाया गया है।
आयोजन के दौरान अतिथि के रूप में हॉकी संघ के अध्यक्ष धन्नालाल गौर,प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष सोहेल पाशा,सचिव संतोष पंजवानी, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर गुड्डू एवं आदिल खान सहित खेल अधिकारी देवेन्द्र ठाकुर,आरपी बोरकर,संजय शर्मा,राजा भाटिया,शमीम खान, अजय डागोरिया सहित अनेक पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।