सिवनी । पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिले के आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री गोपाल खाडेलं एवं एसडीओपी सिवनी श्री संजीव कुमार पाठक के निर्देशन में टीआई कोतवाली अरविंद जैन ने सिवनी नगर में गत 15 वर्षों से गोकशी, बलवा मारपीट , अवैध शराब के करीब दो दर्जन मामलों में गिरफ्तार आदतन अपराधी सलीम उर्फ भैया पटरी उर्फ नसू पिता नजमा खान उम्र 40 साल निवासी जगदंबा सिटी, कटंगी रोड सिवनी को जिला बदर किए जाने हेतु प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी सिवनी के समक्ष पुलिस अधीक्षक सिवनी के द्वारा पेश किया गया ।
उक्त जिला बदर प्रकरण की सुनवाई उपरांत जिला दंडाधिकारी सिवनी श्री प्रवीन अढ़ायच जी के द्वारा 22 अप्रैल 2019 को आदतन अपराधी सलीम उर्फ भैया पटरी उर्फ नत्थू निवासी सिवनी को सिवनी सहित जिले के समीपवर्ती छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट एवं मंडला जिले की राजस्व सीमाओं से 1 वर्ष की कालावधि हेतु निष्कासित किए जाने का आदेश मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत पारित किया गया।
जिला बदर आदेश के पालन में कोतवाली टी आई अरविंद जैन ने जिला बदर आरोपी सलीम और भैया पटरी उर्फ नस्सू को नागपुर में थाना यशोधरा नगर के अंतर्गत उसके परिजनों के थोड़ा जाकर नागपुर पुलिस को जानकारी दी गई । उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री ललित शाक्यवार जी के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिले के आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर एवं एन.एस.ए . की कार्रवाई की जा रही है ।