सिवनी//राम नवमी एवम हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर नगर के विभन्न स्थानों व मन्दिरो में विशेष तरह की सजावट की गई है। वही हर वर्ष नगर के धर्मिक जनों का आकर्षण का केंद्र रहने वाले छिंदवाड़ा चौक ,गणेश मंदिर के सामने 51 फिट के विशाल काय भगवान हनुमान इस वर्ष भी सारे जिले में आकर्षन का केंद्र बने हुए है।
आकर्षित कर रही विशाल काय प्रतिमा

By: SHUBHAM SHARMA
On: Friday, March 30, 2018 1:08 PM
