- Advertisement -
सिवनी- नगर के नगझर में सचालित गोलबल ला कालेज के सचालक आशिफ इकबाल एवं शकील खान को गत 29 मार्च की रात महाराष्ट्र की नासिक पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 1996 के दौरान नासिक जिले के थाने एक 420 धारा का प्रकरण दर्ज किया था,जिसमे उपरोक्त दोनो आरोपी भी शामिल थे, नगर कोतवाल को सूचना देकर नासिक पुलिस द्वारा आरोपियों को अपनी हिरासत में ले कर उन्हें नासिक ले जाया गया।
- Advertisement -
Recent Comments