सिवनी / जिले में हॉकी का महाकुंभ 14 मार्च से,देश की ख्याति प्राप्त 21 टीमें लेगीं भाग

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी / जिले में हॉकी का महाकुंभ कल 14 मार्च से,देश की ख्याति प्राप्त 21 टीमें लेगीं भाग

मध्यप्रदेश सिवनी:- हाँकी सिवनी के तत्वावधान मे पांचवे वर्ष मेजर ध्यानचंद स्मृति अखिल भारतीय हाँकी प्रतियोगिता मे देश की ख्याति प्राप्त 21 टीमें भाग लेगीं। जिसमें विजेता टीम को 1 लाख एवं उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा जावेगा। हाजी सोहेल पाशा, संतोष नानू पंजवानी, नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर व डी.एल. गौर ने बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है। सभी कार्यों के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। जो अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी।

आपने आगे बताया कि 14 से 21 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मे देश की जानी मानी प्रसिद्ध टीमों को आमंत्रित किया गया है जिसमें ओएनजीसी नई दिल्ली, सीआरपीएफ नई दिल्ली, साऊथ सेंट्रल रेल्वे सिकंदराबाद, एसी गाऊस हैदराबाद, मानसरोवर ग्लोबल युनिवर्सिटी भोपाल, कैनरा बैंक बैंगलोर, सेंट्रल रेल्वे मुंबई, हांकी करनाल हरियाणा, एचएफडीएनसीआर हरियाणा, एएससी बैंगलोर, स्पोर्ट्स कालेज सेफई इटावा, हाँकी अकादमी करमपुर, छत्तीसगढ़ इलेवन बिलासपुर, ध्यानचंद अकादमी नागपुर, इटारसी इलेवन इटारसी होशंगाबाद, इलेवन स्टार अमरावती, हाँकी जबलपुर, हाँकी बालाघाट तथा सिवनी की दो टीमें सिवनी रेड व सिवनी ग्रीन शामिल है। जो सिवनी नगर मे स्थित सिंथेटिक एस्टोटर्फ हाँकी स्टेडियम मे अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करेंगी। इसके साथ ही उक्त प्रतियोगिता मे अनेक अंतरराष्ट्रीय हाँकी खिलाड़ियों का आगमन होगा।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment