GK 2019 Hindi | सामान्य ज्ञान 2019 – General Knowledge 2019

SHUBHAM SHARMA
7 Min Read
general-knowledge gk

GK 2019 Hindi | सामान्य ज्ञान 2019 – General Knowledge 2019

सामान्य ज्ञान हिंदी में यहाँ पर दिया गया है, आपको महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी यहाँ पर provide करवाई गयी है. अगर आप चाहते हैं की आपको आने वाले टाइम में गवर्नमेंट जॉब मिले तो आपको ज़रुरु इन्ह प्रश्न और उत्तर को पढना चाहिए. इन्हें पढ़कर आप आसानी से एक सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. आने वाले समय में हम और भी सामान्य ज्ञान आपके साथ शेयर करेंगे. GK 2019 बहुत ही मत्वपूर्ण है आने वाले एग्जाम के लिए.

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

चाहे आप सरकारी नौकरी करते हैं, या फिर तैयारी कर रहें हैं, फिर भी आपको इन्ह प्रश्नोतरी को पढ़ लेना चाहिए, क्यूंकि इनकी मदद से आप बहुत अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. सामान्य ज्ञान 2019.

GK 2019 Hindi – Samanya Gyan 2019 पढ़ें

GK 2019 Hindi – Samanya Gyan 2019 Hindi, General Knowledge in Hindi 2019, GK Questions and Answer Hindi 2019 – 2020, Hindi GK 2019 for SSC, UPSC and other important exams. General Knowledge in Hindi 2019 – 2020 for the upcoming exams of the Government tests or others.

1. मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है – कार्बन मोनोऑक्साइड.

2. सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित किया जाता है – कैरेट.

3. सौर मंडल में कितने ग्रह हैं – 7

4. गुब्बारों को भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है – हाइड्रोजन.

5. वेदों में निम्न में से किसे सृष्टि रचयिता कहा गया है? – शंकराचार्य.

6. चांद पर पहुंचने वाला पहला व्यक्ति कौन था – नील आर्मस्ट्रांग.

7. भारत में हीरे की खानें कहां है – पन्ना मध्य प्रदेश.

8. श्री कृष्ण ने कौरव पांडव युद्ध के समय अर्जुन को दिया उपदेश का वर्णन कहां मिलता है – भगवत गीता

9. सती प्रथा का अंत करने के लिए किस भारतीय नेता ने प्रयत्न किए – राजा राममोहन राय.

10. हमारा राष्ट्रीय गीत कौन सा है – वंदे मातरम.

11. राष्ट्रीय गान को गाने में अधिकतम कितना समय लगता है – 52 सेकंड.

12. कार्नवालिस द्वारा स्थाई बंदोबस्त की पद्धति कब लागू की गई – 1780 मैं

13. साइमन कमीशन कब भारत आया – 1928.

14. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ – 13 अप्रैल 1919 में

15. अजंता की गुफाएं किस राज्य में स्थित है – महाराष्ट्र.

16. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ – 8 अगस्त 1942

17. आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की – सुभाष चंद्र बोस

18. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था – सुभाष चंद्र बोस.

19. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर है – सतलुज.

20. हीराकुंड बांध किस राज्य में स्थित है – उड़ीसा.

21. भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी – दामोदर घाटी परियोजना.

22. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है – नील नदी

23. अशोक ने किस धर्म को अपना लिया था – बौद्ध धर्म.

24. धामी गोली कांड कब हुआ – 16 जुलाई 1939 में

25. भारत का संविधान कब लागू हुआ – 26 जनवरी 1950 में.

26. भारत की संविधान का संरक्षण कौन है – उच्चतम न्यायालय.

27. राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष संसद द्वारा पारित किया गया – 1990 में.

28. छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी है – पारसनाथ.

29. भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन कौन से राज्य से होता है – झारखंड.

30. मदर टेरेसा का जन्म कहां हुआ – अल्बानिया.

31. भारतीय सशस्त्र सेनाओं का प्रमुख सेनापति कौन होता है? – राष्ट्रपति.

32. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है- सूर्य.

33. ऐसा कौन सा देश दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना जबकि पहले नंबर पर अमेरिका है? – चीन

34. कारक के कितने भेद हैं – 8

35. अंतरिक्ष की दूरी नापने के लिए कौन सी सही इकाई है – प्रकाश वर्ष.

36. ड्राई आइस क्या होता है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड.

37. खाना पकाने वाली LPG गैस किसका मिश्रण है – प्रोपेन एवं ब्यूटेन का.

38. विद्युत बल्ब में भरी जाती है – नाइट्रोजन गैस.

39. किस साल को स्टैंडर्ड सेल कहते हैं- कैडमियम सेल.

40. किस मच्छर के काटने से डेंगू ज्वर आता है – एंडीज.

41. जल का आपेक्षिक घनत्व अधिकतम होता है – 4 डिग्री सेल्सियस पर.

42. नील क्रांति का संबंध किससे है – मत्स्य उत्पादन से.

43. सफेद क्रांति का संबंध किससे है – दूध उत्पादन से.

44. कौन सा राज्य मसाला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है – केरल.

45. क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है – राजस्थान.

46. गुब्बारों में स्वयं उड़ने वाली कौन सी गैस भरी जाती है – हीलियम.

47. प्राथमिक रंग कौन से हैं – लाल हरा नीला.

48. वह यंत्र जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है क्या कहलाता है – बैटरी.

49. एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने क्या खोजा था – पेनिसिलिन.

50. सूर्य एक क्या है – तारा.

GK 2019 Hindi – सामान्य ज्ञान 2019 हिंदी

Latest General Knowledge in Hindi 2019 – 2020 for the upcoming exams and the latest Government entrance examinations. Most useful and top general knowledge questions and answers in Hindi 2019 – 2020 to crack the recruitment exams.

51. इंडिका किसकी रचना है – मेगस्थनीज की.

52. महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च किस वर्ष किया गया – 1930 में.

53. बैरोमीटर की रीडिंग नीचे जाती प्रतीत हो तो यह किस चीज का संकेत है – तूफान का.

54. जैन धर्म के संस्थापक कौन थे – ऋषभदेव.

55. गौतम बुद्ध को बोधगया मैं किस वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ – पीपल.

56. गिर के वन कहां पाए जाते हैं – गुजरात.

57. भारत में सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कहां पर स्थित है – खड़गपुर.

58. डिस्कवरी ऑफ इंडिया नामक पुस्तक किसने लिखी? – जवाहरलाल नेहरू.

59. नील का उपहार नाम से किस देश को पुकारा जाता है – मिस्र.

60. राजा सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां पर स्थित है – अमृतसर.

61. झूमर कहां का लोक नृत्य है – पंजाब.

62. भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है – राष्ट्रपति. 

More GK 2019 Hindi Updated Soon


Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *